+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

बालूमाथ के भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

पैसों के लेनदेन की वजह से हत्या हुई थी

शूटर की तलाश की जा रही

रांची। 12 अगस्त को बालूमाथ में भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड के डीजीपी अजय कुमार ने बताया कि पैसों के लेनदेन की वजह से यह हत्या हुई थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू के द्वारा एक बड़ी रकम की लेनदेन कुछ ऐसे लोगों के साथ की गई थी, जो एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन के साथ जुड़े हुए थे। रकम काफी बड़ी थी इसलिए इसे लेकर लगातार राजेंद्र साहू के साथ विवाद चल रहा था। डीजीपी ने कहा कि भाजपा नेता के हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शूटर की तलाश की जा रही है। इसके लिए एटीएस और जिला पुलिस की टीम लगी हुई है। डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपी हत्या की साजिश रचने में शामिल थे और शूटर को इन्हीं के द्वारा पनाह दिया गया था।

इलाज के दौरान मौत हो गई थी

भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू बालूमाथ में 12 अगस्त की शाम अपराधियों ने गोली मारी थी। फायरिंग में राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था। घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार भाजपा नेता का एक उग्रवादी संगठन के कुछ लोगों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और उसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। गुरुवार को ही भाजपा के कई नेता डीजीपी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपे थे।

बालूमाथ के भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Leave a Response