+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
NewsLatest Hindi News

ब्रेकिंग : सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे पीएम मोदी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे पीएम मोदी, वो दो दिनों के दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे थे, जिसे बीच में ही छोड़कर आज रात वापस लौट रहें हैं । बता दें कि कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों टूरिस्ट के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले में 28 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। एनआईए की टीम बुधवार (23 अप्रैल 2025) को पहलगाम जा सकती है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की जानकारी दी। पीएम से बात करने के बाद गृहमंत्री इमरजेंसी बैठक बुलाई, फिलहाल गृहमंत्री श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

पीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय सऊदी अरब दौर पर हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा, इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।

आतंकियों ने पर्यटकों पर शुरू कर दी गोलीबारी

यह हमला दोपहर करीब 2,45 बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि महिला पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं।

Leave a Response