+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

पीएम ने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Share the post

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ये नई वंदे भारत ट्रेनें देश में कनेक्टिविटी में सुधार करने और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं। पीएम ने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

रांची-हावड़ा ट्रेन का टाइम टेबल

रांची से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी।टाटानगर, खड़गपुर स्टेशन होते हुए यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन के हावड़ा से खुलने का समय है, जो रात 10 बजकर 50 मिनट पर रांची पहुंचेगी। उद्घाटन के बाद रांची से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

9 ट्रेनें और 11 राज्य

नौ ट्रेनें 11 राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी। रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी। हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी।

Leave a Response