+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
NewsPolitics

2024 का चुनाव विपक्ष साथ मिलकर लड़ेगा

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the story

नेशनल पॉलिटिक्स लेटेस्ट न्यूज

  • पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक खत्म
  • गठबंधन के नाम, संयोजक और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर शिमला में चर्चा होगी
  • बिहार के सीएम के आवास पर लगभग पौने चार घंटे तक चली बैठक
  • अगली बैठक 10-12 जुलाई के बीच शिमला में होगी

रांची। बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक अच्छी हुई है। के चुनाव में हमसब साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे। प्रेस कांफ्रेंस में नीतिश ने कहा कि विपक्षी दलों की एक आैर बैठक होगी। संभवत: यह बैठक शिमला में होगी। नीतिश ने कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मौजूदगी में यह बात कही। बैठक में सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने की बात कही। नीतिश ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भी आलोचना की। नीतिश ने कहा कि पटना में संपन्न यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता बनाने के लिए बुलाई गई थी। गठबंधन के नाम, संयोजक और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर शिमला में चर्चा होगी।

पूरी तरह से सफल रहा बैठक

 लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान हुआ। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर करीब पौने चार घंटे तक विपक्ष की बैठक चली। बैठक में नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है। लेकिन फैसला अगली बैठक में होगा। अगली बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में होगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने यह घोषणा की।

 ये दिग्गज हुए शामिल

विपक्षी बैठक में जेडीयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा के अलावा कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू, आप से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढ़ा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

News Box Bharat latest news

Leave a Response