18वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बिरला | ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ
रांची। 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बिरला। ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ व ओम बिरला स्पीकर चुन लिए गए। पीएम नरेंद्र मोदी, प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को बधाई दी। स्पीकर ओम बिड़ला को नरेंद्र मोदी, राहुल व किरन रिजेजू ने साथ जाकर उन्हें आसंदी पर बैठाया। ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ, विपक्ष ने वोटिंग की मांग रखी थी। पीएम मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का समर्थन रखा। राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया। मोदी बोले ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर बने हैं। बता दें किस्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से ओम बरला व इंडिया की तरफ से के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया था।
आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे : राहुल गांधी
सदन में राहुल गांधी ने ओम बिरला को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हाउस देश की जनता की आवाज है। सरकार के पास राजनीतिक ताकत है। लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज है। यह जरूरी है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे। सवाल यह है कि जनता की कितनी आवाज को यहां मौका मिलता है।