

झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। अब हर बात पर संप्रदायिक रंग देन की कोशिश की जाती है। भीड़ लगाकर रोड पर उतरकर बेवजह नारेबाजी कर महौल को खराब किया जाता है। दुकानों को बंद करा दिया जाता है। लेकिन गंदे लोगों के मंसूबे को पुलिस नाकाम कर देती है। शनिवार की रात हरमू बाजार में खड़ी बाइक में टक्कर लग जाने के बाद मारपीट हो गया। लेकिन यह मारपीट थोड़े देर के बाद सांप्रदायिक रंग लेने लगा। अरगोड़ा थाना में एक पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिर यह मामला शांत हो गया। लेकिन रविवार की सुबह हरमू बाजार मंदिर के पास फिर भीड़ जमा हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दुकानों को बंद करा दिया। मौके पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया। हो हल्ला से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धार्मिक नारे लगने लगे। अब मारपीट का मुद्दा मांस-मछली के दुकान पर चला गया। लोग कहने लगे मंदिर के पास मांस-मछली का दुकान लगने नहीं देगे। सब एक हो जाओ, नेताओं से कुछ नहीं होगा। हमलोगों को ही कुछ करना पड़ेगा। भीड़ से इस तरह की बातें होने लगी। फिर एक जगह इक्ठ्ठा होकर मीटिंग करने लगे। नतीजा ये निकला की मंगलवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाने पर फैसला हुआ।
मामला क्या है
शनिवार की रात हरमू बाजार में रात लगभग 9 बजे एक स्कूटी व रोड के पास खड़ी मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजे की मांग को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगा। फिर यह तू-तू मैं-मैं मारपीट में बदल गया। मोटरसाइकिल सवार के लोग इकट्ठा हो गए। मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी करते हुए अरगोड़ा थाने का घेराव कर दिया।भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने मारपीट करने वालों पर एफआईआर की और कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर हरमू बाजार इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई। स्थिति शांतपूर्ण और नियंत्रण में था। लेकिन रविवार को फिर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। हांलिक पुलिस ने मामले को पूरी तरह से शांत करा दिया।
News Box Bharat latest news