मोदी जी अमेरिका में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और आप मौन साधे हुए है


रांची। झारखंड के स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया X में एक पोस्ट किया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया है कि अमेरिका में भारतीयों के विरुद्ध चल रही साजिश को जल्द से जल्द विराम दें। अमेरिका में रह रहे भारतीयों के परिवार वाले काफी दुखी हैं। डॉ अंसारी ने कहा है कि माननीय मोदी जी आपके मित्र ट्रंप जी है। उनके चुनाव प्रचार में आपने दम ठोंक कर कहा था अबकी बार ट्रंप सरकार। माननीय मोदी जी उन रिश्तों को भारतीय जनता के लिए उपयोग में ले आइए। हमारे देश की जनता अपने परिजनों के लिए व्याकुल है। क्योंकि वहां रह रहे कई भारतीयों को जेल में डाल कर काल कोठरी में रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि काल कोठारी में बंद भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और आप मौन साधे हुए है। ट्रंप और आपकी दोस्ती पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। भारत का प्रमुख होने के नाते आपको पहल करने की जरूरत है। श्री मोदी जी केंद्र में आपकी सरकार बने 12 साल से अधिक हो गए लेकिन अभी तक अच्छे दिन नजर नहीं आ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी 56 इंच दिखाने का मौका है। इस पर ध्यान दीजिए, क्योंकि आपकी जनता है और आपके समर्थक आपको विश्व गुरु की नजर से देखते हैं। अपने समर्थकों और देश की जनता के लिए यदि आपको अमेरीका जाना हो तो जरूर जाइए।