+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, February 19, 2025
News

यादगार फोटो सेशन: मोदी | सोनिया | राहुल समेत सांसदों ने फोटो खिंचवाई | गुजरात के बीजेपी सांसद की तबीयत बिगड़ी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

महिला आरक्षण बिल पर सोनिया ने कहा- यह हमारा है… यह अपना है

आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी | महिला आरक्षण बिल ला सकती है सरकार

रांची। पुराने संसद भवन में देश के सभी सांसद फोटो खिंचवा रहे। पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी सांसद ग्रुप में फोटो खिंचवा रहे। वहीं, गुजरात के बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की अचानक फोटो सेशन के दौरान तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है।  फोटो सेशन के बाद सभी सांसद नई संसद भवन की ओर कूच करेंगे। संसद मंगलवार से नए भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे और आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी। इससे पहले सुबह 9.53 बजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद पुरानी संसद पहुंचे और ग्रुप फोटो खिंचवाई। महिला आरक्षण बिल के पत्रकारों के सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारा है, अह अपना है।

सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे

पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। नई संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक प्रोग्राम होगा। करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी। सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे।

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी

आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है।

Leave a Response