+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
News

आज 783 सांसदों के साथ नई संसद तक पीएम मोदी करेंगे पैदल मार्च । झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन भी बोलेंगे

Share the story

दोपहर 1:15 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी

9:30 बजे सांसदों को ग्रुप में तस्वीर खिंचवाने के लिए आमंत्रित किया गया

रांची। 18-22 तक संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है, मंगलवार को सदन के विशेष सत्र की कार्रवाई नए संसद भवन में की जाएगी। विशेष सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे, इस दौरान 783 सांसद उनके साथ मौजूद होंगे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान की पुस्तक भी होगी। मंगलार दोपहर 1:15 बजे लोकसभा की कार्यवाही जबकि 2:15 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे सभी सांसदों को ग्रुप में तस्वीर खिंचवाने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए तीन तस्वीरें ली जाएंगी। पहली तस्वीर में लोकसभा के सभी सदस्य होंगे, जबकि दूसरी तस्वीर में राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे। वहीं तीसरी तस्वीर में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य मौजूद होंगे। वहीं नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सभी सांसदों को नया पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष रखेंगे अपनी बात

नए संसद भवन में शिफ्ट होने के बाद लोकसभा में नए स्पीकर ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोलेगें। वहीं, सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद मेनका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन अपनी बात रखेंगे।

सभी सासंदों को विशेष किट दी जाएगी

इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाद सभी सांसदों को एक किट की जाएगी। इसमें संविधान की कॉपी, नए संसद को लेकर स्मारक सिक्का और डाक टिकट होगा।

मंत्रियों का मिलेगा नया कमरा

संसद भवन में मंत्रियों को कमरे में आवंटित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर पीएम मोदी के दफ्तर के आसपास अन्य 11 मंत्रियों के दफ्तर भी होंगे। मोदी कैबिनेट के 11 वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मुंडा और नरेंद्र सिंह तोमर को नए संसद भवन में ग्राउंड फ्लोर पर कमरा आवंटित किया गया है।

Leave a Response