+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
LifeNewsPolitics

पीएम नरेंद्र मोदी को यूनिफॉर्म सिविल कोड को छोड़कर पहले रोजगार व मंहगाई पर बोलना चाहिए : हेमंत सोरेन

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। झारखंड के युवा सीएम हेमंत सोरेन ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर प्रधानमंत्री के बोल पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के रोजगार व मंहगाई को नियंत्रित करने पर बोलना चाहिए। मीडिया के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रधानमंत्री के बयान पर उनकी टिप्पणी के बारे पूछे जाने पर हेमंत सोरेन कहा कि उनसे पूछे कि पहले रोजगार कैसे देंगे, वह लगातार देश में बढ़ रही मंहगाई को कैसे कम करेंगे। प्रधानमंत्री पर उस पर बोले। यह बात सीएम ने कल्याण गुरुकुल व कौशल कॉलेज के 500 नर्सिंग के छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मीडिया से बातचीत में कही।

पीएम ने भोपाल में कहा था, देश 2 कानून पर नहीं चल सकता

बता दें कि इस हफ्ते के शुरू में बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश 2 कानून पर नहीं चल सकता है, समान नागरिक संहिता संविधान का ही हिस्सा है। पीएम ने कहा था कि यूसीसी के नाम पर लोगो‍ं को भड़काया जा रहा है। देश दो कानून पर कैसे चल सकता है। सुप्रीट कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। विपक्ष के लोग यूसीसी पर वोट बैंक की तरह खेल रहे हैं। मोदी ने कहा था कि भारत के मुस्लिम भाइयों व बहनों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का कर राजनितिक फायदा उठा रहे हैं। यूसीसी के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response