JSSC CGL : हजारीबाग में छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव | पुलिस के लाठीटार्ज में कई छात्र घायल
रांची। JSSC CGL परीक्षा परिणाम को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर हजारीबाग पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। वहीं, उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मंगलवार को हजारीबाग बंद को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने NH-33 जाम कर दिया और लगभग 4 घंटे तक एनएच को जाम रखा। इस दौरान प्रशासन के समझाने के बावजूद छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए। जब स्थिति बिगड़ी हुई देखी तो प्रशासन ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। लगभग आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची से विधानसभा सत्र से हिस्सा लेने के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद भी भारत माता चौक पहुंचे और छात्रों को समझने की कोशिश की। लेकिन छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा परिणाम अविलंब रद्द किया जाए। जब स्थिति अनियंत्रित हुई तब सदर विधायक प्रदीप प्रसाद की घटनास्थल से निकाल गए।
पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया
इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। घटनास्थल पर एसडीओ सदर अशोक कुमार, एडिशनल एसपी अमित कुमार पांच थाना के थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई। इस घटना पर हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि बहुत समझाने के बावजूद स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई, तब भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस आंदोलन को उदय कुमार मेहता और बरकट्ठा के महेंद्र यादव की अगुवाई में की जा रही थी।