+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
CricketSport

IPL 2024 : राशिद खान ने आखिरी गेंद में 4 लगाकर गुजरात को जिताया | राजस्थान की पहली हार

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान।
Share the post

कप्तान शुभमन गिल ने खेली 72 रनों की अच्छी पारी

रांची। IPL 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सांसे रोक देने वाले मैच में 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जीत के हीरो ऑल राउंडर राशिद खान रहे। गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। राशिद खान व तेवतिया ने इसे पूरा कर टीम को शानदार जीत दिला दी। राशिद खान ने आखिरी गेंद में चौका लगाकर राजस्थान की टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। राजस्थान की टीम की यह पहली हार है। तेवतिया और राशिद ने आखिरी 2 ओवर में 35 रन जोड़े। राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खोकर 196 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात की जीत में कप्तान शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा, उन्होंने 44 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के बाद गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच हारी इसके बावजूद वो अंक तालिका में टॉप पर है। राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलतां मिलीं।

संक्षिप्त स्कोर

राजस्थान : 196/3 (20), रियान पराग 76, संजू सैमसन 68, यशस्वी जायसवाल 24 रन। उमेश यादव, राशिद खान व मोहित शर्मा 1-1 विकेट। गुजरात : 199 /7 (20), शुभमन गिल 72, साई सुदर्शन 35, राशिद खान 24* रन। कुलदीप सेन 41/3, युजवेंद्र चहल 43/2 विकेट। प्लेयर ऑफ द मैच : Rashid Khan.

अबतक चौका व छक्का लगा

6 : 410

4 : 694

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल (RAJASTHAN) : 10

मुस्ताफिजुर रहमान (CSK) : 9 विकेट

अर्शदीप सिंह (PUNJAB) : 8

टॉप रन स्कोरर

विराट कोहली (BANGLORE) : 316

रियान पराग (RAJASTHAN) : 261

शुभमन गिल (GUJRAT) : 255

Leave a Response