ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की निकाली हवा | पूरी टीम 191 रन बनाकर ढेर

मो. सिराज, कुलदीप यादव, बुमराह, जडेजा व पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए

36 रन के अंदर पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे
रांची। ICC Cricket World Cup में भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हवा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निकाल दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर मे 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। 36 रन के अंदर पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे। एक समय मेहमान टीम का स्कोर 155\3 था, लेकिन मो सिराज ने बाबर आजम को 50 के स्कोर पर बोल्ड आउट कर टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक ओवर में सऊद शकील (6) व इफ्तिखार (4) का विकेट लेकर दर्शकों को खुशी मनाने का मौका दे दिया। फिर बुमराह ने भी एक ही ओवर में रिजवान को 49 व शदाब को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। शुरुआत में ही सिराज ने पाक टीम को 41 के स्कोर पर झटका दिया। शकील को सिराज ने 20 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। पाड्या ने भी इमामुल हक को 36 व मो नवाज को 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने हसन अली को 12 के स्कोर पर आउट किया। जडेजा ने फिर रऊफ को 2 रन पर आउट कर दिया। मो. सिराज, कुलदीप यादव, बुमराह, जडेजा व पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए बता दें कि पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप में भारत ने मैच नहीं जीत सका है। 7 मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को हराया है।
पाकिस्तान के ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट 41 के स्कोर पर (शफीक)
दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर (इमामुल हक)
तीसरा विकेट 155 के स्कोर पर (बाबर)
चौतआ विकेट 162 के स्कोर पर (शकील)
पांचवां विकेट 166 के स्कोर पर (इफ्तिखार)
छठा विकेट 168 के स्कोर पर (रिजवान)
7वां विकेट 171 के स्कोर पर (शदाब)
8वां विकेट 187 के स्कोर पर (नवाज)
9वां विकेट 187 के स्कोर पर (हसन अली)
10वां विकेट 191 के स्कोर पर (हारिस रऊफ)
अहमदाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही पूरे अहमदाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेडियम में तो सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी ही, साथ ही स्टेडियम के बाहर अहमदाबाद के हर संवेदनशील इलाकों में भी एहतियात के तौर पर जवान तैनात होंगे। इस मैच के लिए न केवल गुजरात पुलिस बल्कि बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती की गई है। इन सभी सुरक्षा एजेंसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ अहमदाबाद में ड्यूटी देंगे। NSG की तीन टीम और एंटी ड्रोन की एक टीम होगी। बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी एक्टिव रहेगी।
दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।