ICC Cricket World Cup 2023: रिजवान व शफीक का मैच जिताऊ शतक | पाकिस्तान ने 345 रन को चेज करते हुए श्रीलंका को हराया
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की
– पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया
– वर्ल्ड कप में पहली बार एक मैच में 4 शतक लगे
रांची। ICC Cricket World Cup में पाकिस्तान ने 345 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर की। पाकिस्तान ने श्रीलंका से मिले 345 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक समय पाकिस्तान की टीम संकट से जूझ रही थी, जब उसके 2 बड़े बल्लेबाज बाबर आजम 10 व इमामुल हक 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान का स्कोर 37 रन था तो उसके 2 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद ओपनर अब्दुल्लाह शफीक व विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने मैच जिताऊ शतक लगाकर पाकिस्तान टीम को बड़ी जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 178 रनों की बड़ी पारी खेलकर श्रीलंका के जीत के मंसूबे को नाकाम कर दिया। अब्दुल्लाह शफीक ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह वनडे में उनका पहला शतक है। शफीक ने 103 गेंदों का सामना कर 10 चौके व 3 छक्का के मदद से 115 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रिजवान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली। रिजवान ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 121 गेंदों का सामना कर 8 चौके व 3 छक्का जड़ा। इफ्तिखार 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। सऊद शकिल 31 रन बनाए।
पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीत पाया श्रीलंका
पाकिस्तान ने विश्व कप में 275 या उससे ज्यादा का स्कोर का हर बार बचाव करते हुए 14 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पाक पावर प्ले के दौरान बड़े शॉट मारने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। साल 2023 में वनडे में पाक टीम पहले 10 ओवर में छक्का नहीं लगा पाई श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप में कभी पाकिस्तान को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमें आठ बार टकाई हैं। श्रीलंका को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश के चलते धूल गया था।
मेंडिस और सदीरा का शतक गया बेकार
इससे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतकीय पारी खेली। मेंडिस ने 77 गेंद पर 122 रन बनाए, जबकि सदीरा ने 89 गेंद पर 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 51 रनों की जोरदार पारी खेली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन और सदीरा समराविक्रमा ने 89 गेंद में 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा पाथुम निसंका ने 51 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।