रांची. महागठबंधन दल के विधायक अब से कुछ देर के बाद हैदराबाद से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंच जाएंगे. यहां से से सभी विधायक बस में सवार होकर सर्किट हाउस जाएंगे. आपको बता दें कि दो दिन पहले शाम में ही सारे विधायक रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद चार्टर विमान से गए थे. 5 को विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है.
add a comment