रांची। पूर्व झरिया विधायक कुंती सिंह के बड़े बेटे राजीव रंजन सिंह को कोर्ट ने मृत घोषित कर दिया। अवर न्यायाधीश सत्यभामा की अदालत ने लापता राजीव रंजन को मृत घोषित किया। बता दें कि राजीव रंजन सिंह 3 अक्टूबर 2003 से घर से गायब थे। भाई सिद्धार्थ गौतम ने अदालत में मुकदमा दायर कर उन्हें मृत घोषित करने की गुहार लगाई थी। अदालत में दाखिल मुकदमे में सिद्धार्थ गौतम ने अपनी माता कुंती सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी और आम जनता को पक्षकार बनाया था।कोर्ट में दाखिल याचिका में सिद्धार्थ गौतम ने कहा था कि उसके बड़े भाई राजीव रंजन सिंह 3 अक्टूबर 2003 से घर से गायब हैं। अब तक उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। उनकी माता ने 28 नवंबर 2003 को डीजीपी समेत सभी अधिकारियों को आवेदन देकर लापता होने और खोजबीन करने की गुहार लगाई थी, मगर अबतक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
add a comment