+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
News

डोरंडा कॉलेज के बीएड शिक्षक ओम प्रकाश पर ड‍ोरंडा थाना में एससी-एसटी पर एफआईआर दर्ज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। डोरंडा कॉलेज के बीएड शिक्षक ओम प्रकाश पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कॉलेज की ही असिस्टेंट प्रोफेसर सह परीक्षा नियंत्रक ने कराई है। ओम प्रकाश पर परीक्षा में भ्रष्टाचार कराने, अव्यवस्था वा अराजकता फैलाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द करने का भी आरोप लगा है। इस संबंध में उन्होंने ड‍ोरंडा थाना में एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्राथमिकी में लिखा है कि ओमप्रकास 6 अक्टूबर को डोरंडा कॉलेज में परीक्षा केंद्र पहुंचे। वहां जाकर परीक्षा में खल ल डालने के साथ छात्राओं पर टोन कसने लगे। इसकी शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से ओम प्रकाश के खिलाफ लिखित शिकायत की। इसके बाद 1 नवंबर को ओम प्रकाश कॉलेज में सबके सामने बुरा भला कहने लगे। धमकी के लहजे से देख लेने की बात कही गई। ओम प्रकाश ने अपने पैरवी का रोब दिखाते हुए कई तरह की गंदी-गंदी बातें की।

Leave a Response