+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
News

27 से वीमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : मोरहाबादी मैदान इलाके में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार वीमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। सफल आयोजन को लेकर सरकार ने कमर कस लिया है। आला-अधिकारियों की युद्ध स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। 5 नवंबर तक यह टूर्नामेंट मोरहाबादी के मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। मैच के दौरान मोरहाबादी मैदान इलाके में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस मार्ग में मैच देखने वाले लोगों को केवल एंट्री मिलेगी। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने रूट चार्ट जारी किया है। जारी चार्ट के अनुसार मोरहाबादी मैदान समेत अन्य जगहों पर दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

टीम की बसें, मीडियाकर्मी व पासधारी वाहनों की होगी इंट्री

डीसी आवास मोड़ से सांसद शिबू सोरेन आवास होकर मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम तक सिर्फ टीम की बसें, मीडियाकर्मी एवं पासधारी वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा। सामान्य वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मोरहाबादी बापू वाटिका की तरफ से सिर्फ पासधारी वाहन ही वीवीआईपी, मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे।

यहां करें पार्किंग

हॉकी टीम की बस और अति महत्वपूर्ण वाहनों के लिए मोरहाबादी टीओपी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी (लाल पास युक्त) वाहन के लिए मोरहाबादी मैदान मुख्य मंच के पीछे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नारंगी, नीला, हरा पास वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मोरहाबादी मुख्य मंच के पास की गई है। गेट नंबर तीन से प्रवेश करने वाले दर्शक अपने वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में करेंगे। गेट नंबर चार से प्रवेश करने वाले वाहनों की पार्किंग करमटोली धुमकुड़िया, आइएमए भवन परिसर में कर सकते हैं।

अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाहन करें

उपायुक्त व एसएसपी ने रांची और झारखंड की जनता से अपील की है कि झारखंड की अतिथि देवो भवः की परंपरा हमेशा रही है। सभी इसका निर्वहन करें। ताकि जो अतिथि इस चैंपियनशिप में शामिल होने आए है, उन्हें झारखंड रांची की एक अच्छी छवि उनके सामने प्रस्तुत हो।

14 जोन में बांटा गया

सुरक्षा दृष्टि से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके को 14 जोन में भी बांटा गया है। जहां पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

स्टेडियम में ऐसे करें प्रवेश

गेट नंबर 1:  हॉकी के खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी और ब्रॉडकास्ट की एंट्री होगी।

 गेट नंबर 2: वीवीआईपी और निमंत्रण कार्डधारी दर्शकों की एंट्री की जाएगी। इस गेट से सिर्फ वीवीआईपी की गाड़ी की ही इंट्री होगी।

गेट नंबर 3: सामान्य दर्शक एंट्री पा सकेंगे।जबकि दर्शकों के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल स्टेडियम और मोराबादी मैदान के बीच के स्थान पर होगी।

गेट नंबर 4: सामान्य दर्शक एंट्री करेंगे और उनके गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था आईआईएम भवन और करमटोली तालाब अखाड़ा में होगी।

स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर एंट्री बंद

जबकि स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर गेट नंबर 3 और 4 से दर्शकों का एंट्री बंद कर दिया जाएगा और इच्छुक दर्शक मोरहाबादी मैदान और फुटबॉल स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। जो लोग एलईडी पर मैच देखेंगे। उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था ऑक्सीजन पार्क की ओर मोरहाबादी मैदान में होगी।

इन टीमों का होगा मैच

भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया,चीन और थाईलैंड शामिल है। इन सभी देशों की टीम रांची पहुंच गई हैं।

Leave a Response