+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
CrimeNews

ED ने ग्रामीण विकास मंत्री के सरकारी पीएस संजीव लाल की पत्नी को समन भेजा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Oplus_0
Share the post

ईडी बुधवार को संजीव लाल को अपने साथ लेकर प्रोजेक्ट भवन पहुंची थी

रांची। ग्रामीण विकास मंत्री के सरकारी पीएस संजीव लाल की पत्नी को ED ने समन भेजकर गुरुवार को ED कार्यालय बुलाया है। अब ED उनसे पैसे की सोर्स के बारे पूछताछ करेगा। बुधवार को मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तार पीएस संजीव लाल को ईडी अपने साथ लेकर प्रोजेक्ट भवन पहुंची थी। ED ने संजीव लाल के कमरे व कागजात को खंगाला। लाल के ऑफिस के ड्रॉवर से लाखों रूपए बरामद किए गए थे। संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि सोमवार को Ed ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद किए थे। जहांगीर आलम मूल रूप से चतरा के रहने वाले हैं और रांची के शाहाबाद स्थित एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। संजीव लाल और जहांगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को दोनों को PMLA कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासतमें जेल भेज दिया गया था। ED की 6 दिनों का रिमांड बुधवार से शुरू हो गया है। अब ED यह जानना चाहेगी की आखिर इतना पैसा आया कहां से और इस पैसा का कनेक्शन किससे किससे है।

सोमवार व मंगलवार को छापा मारा गया था

रांची में सोमवार व मंगलवार को परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कई जगहों पर छापा मारा था। ईडी को 35.23 करोड़ और ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट भी भी मिली थी। पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर जहांगीर, पीएस के करीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज के घर रेड डाली गई थी। पीएस के नौकर के घर से 30 करोड़ व मुन्ना के यहां 3 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे। इसके अलावा भी कई ठेकेदार के यहां से पैसे मिले थे।

Leave a Response