+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, March 18, 2025
News

ईडी ने महादेव ऐप के ऑनलाइन गेमिंग घोटाले में एक्टर रणबीर कपूर को समन भेजा

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोन व अन्य भी ईडी के रडार पर

रांची। महादेव ऐप मामले में रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। अभिनेता को 6 अक्टूबर, 2023 को प्रश्नों के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल पर घोटाले का आरोप है। उनके कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं। इन दोनों पर दुबई से महादेव ऑनलाइन बुक ऑपरेशन चलाने का संदेह है। फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया और उन्होंने उन्हें जो पैसा दिया वह जांच के दायरे में है। इसी मामले में रणबीर कपूर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इस केस में सिर्फ रणबीर कपूर का ही नाम सामने नहीं आ रहा, बल्कि लिस्ट में 15-20 सेलेब्स और हैं जो ईडी के रडार पर हैं। इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कृति खबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली और विशाल शामिल हैं।

Leave a Response