Ed ने पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु को कोर्ट में पेश किया ! हेमंत सोरेन ! विनोद व पिंटू से हो रही पूछताछ
रांची ! शुक्रवार को Ed के अधिकारीयों ने ed की विशेष अदालत में पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु को कोर्ट में पेश किया है. लैंड स्कैम मामले को लेकर ed कोर्ट से भानु को लेकर रिमांड मांग सकती है. मिली जानकारी के अनुसार ed ने कोर्ट से 7 दिनों का रिमांड भानु को लेकर मांगी है. ईडी अधिकारी मंगलवार को चार दिनों के रिमांड पर बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे थे. भानु प्रताप व उसके निजी अमीन शषेंद्र महतो को आमने सामने बैठाकर ईडी ने पूछताछ की थी. नए तथ्यों के सामने आने के बाद ही उसी को आधार रखकर पूर्व मुख्यमंत्री से और 5 दिन पूछताछ के लिए समय एजेंसी के अधिकारियों ने विशेष अदालत से मांगा था जिसे मंजूर किया गया था. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विनोद व पिंटू से ed के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.