
रांची। ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को सोमवार को समन भेजा है। बता दें कि होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की शाम ईडी ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी। ईडी को सूचना मिली थी कि जेल में बंद ईडी के सरकारी गवाहों को धमकाया जा रहा है। ईडी के अफसरों को फंसाने की साजिश रची जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश हो रही है। साथ ही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची में बंद जमीन घोटाला के आरोपियों के द्वारा ईडी के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। जिसको लेकर ईडी की टीम ने बीते 3 नवंबर को जेल में छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने 7 को बड़ा बाबू, 8 को जेलर और 9 नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा है।