रांची। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 व 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम 14 को रात 9 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। पीएम एयरपोर्ट से सीधे राजभवन के लिए निकलेंगे, जहां रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। जिला प्रशासन ने पीएम के द्वारा रूटलाइन राजभवन व पुरानी जेल क्षेत्र को ड्रोन के लिए नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है। इसके तहत शहर के कई क्षेत्रों को ड्रोन के लिए धारा 144 लागू रहेगी। बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हीनू, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक से अरगोड़ा चौक से न्यू मार्केट चौक से जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक से रणधीर वर्मा चौक से राजभवन तक के संपूर्ण रूट को ड्रोन के लिए नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है। राजभवन और बिरसा मुंडा पुरानी जेल क्षेत्र को नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया। य़ह धारा 14 नवंबर शाम 6 बजे से 15 नवंबर रात 11 बजे तक लागू रहेगा।
add a comment