


रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बाद अपना समय घूमने में खूब लगा रहे। कभी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ का मजा लिए तो कभी दुबई की सैर पर निकल गए। सोशल मीडिया X पर धोनी की राजस्थान सैर की तस्वीरें viral हो रही। धोनी जयपुर के महल में अपने करीबियों के साथ घूमते नजर आ रहे। हालांकि धोनी के जयपुर घूमने की खबर उनके प्रशंसकों को नहीं लगी। हालांकि धोनी महल घूमने के दौरान अपने प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने प्रशंसकों से मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए। उनसे मिलने वालों में अधिकतर युवा व बच्चे थे।

add a comment