+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

जामताड़ा में आसमान से आई मौत । एक ही परिवार से 4 की मौत । रांची में पानी की तेज धारा में एक युवक बहा

Share the post

रांची। जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर गांव में वज्रपात से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। ये लोग एक तंबू लगाकर रह रहे थे। भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली इनके तंबू पर गिरी, जिससे तीन बच्चों के सहित एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में महिला नेचा चौधरी, उसका 11 साल का बेटा अंकित चौधरी, 5 साल का बेटा गगन चौधरी और 10 माह की नवजात इच्छा कुमारी शामिल है।

भारी बारिश की वजह से एक युवक की जान गई

रविवार को राजधानी रांची में बारिश में जमकर तबाही मचाई है। बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया। कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल भी धराशायी हो गए हैं। इस दौरान लालपुर इलाके में पानी की तेज धारा में एक युवक बह गया।भारी बारिश की वजह से एक युवक की जान चली गई।लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड का रहने वाला युवक देव प्रसाद राम घर लौटने के समय पानी की तेज धारा में बह गया। देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करते थे। रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान वह पानी की तेज धारा में नाले में ही बह गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात तक देव प्रसाद का शव बरामद नहीं हो पाया था। देव प्रसाद के बड़े भाई सहित उसके परिजन, पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन वह नहीं मिला। अब सुबह फिर से लाश को खोजा जाएगा।

Leave a Response