सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी | 16 अगस्त से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा
![Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2023/08/1-3-702x450.webp)
![Application date for Assistant Professor Joint Competitive Examination extended. Online application will be taken from 16 August to 15 September](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2023/08/58.webp)
रांची। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले इस परीक्षा के लिए 8 अगस्त से आवेदन भरा जाना था, लेकिन अब आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। जेएसएससी की तरफ से अब ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान 17 सितंबर तक किया जाएगा। जबकि फोटो और हस्ताक्षर अपलोड 19 सितंबर तक की मध्य रात्रि तक किया जायेएगा। समर्पित आनलाइन आवेदन में संशोधन 21 सितंबर से 23 सितंबर तक किया जा सकेगा।
एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया रहेगी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in जाना होगा। एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी। इस भर्ती के तहत कुल 26,001 शिक्षकों की भर्ती को भरा जाएगा।
12868 पद पारा शिक्षों के लिए आरक्षित
इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के जरिए से होगी। टोटल पदों में से 12,868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं 13,133 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए हैं। इस भर्ती की परीक्षा एक चरण में आयोजित कराई जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 50 रु.
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है।झारखंड के एससी और एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 50 रुपए देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन दिए जाएंगे।
आयु सीमा कम से कम 21 साल
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष होने चाहिए. 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए पहले एक अगस्त 2019 से अधिकतम उम्र सीमा तय की गई थी, लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को इसे एक अगस्त 2016 कर दिया है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है, जिसकी जानकारी नोटिस में है।
पारा शिक्षक के लिए इतने पद
आरक्षित पद – 12,868
पहली से 5वीं तक – 5469
छठी से 8वीं तक- 7399
गैर पारा शिक्षक के पद इतने पद हैं
आरक्षित पद – 13,133
पहली से 5वीं तक- 5531
छठी से 8वीं – 7602
ये रहेगी सैलरी
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य- 25,500-81,100 रुपए
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य – 29,200 से 92,300 रुपए
पहली से 5वीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपए
छठी से 8वीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपए