+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

पिठौरिया केला बगान के समीप अपराधियों ने सिलिंडर लेने के लिए टेंपो रुकवाया आैर 47 हजार रुपए लूट लिए

पिठोरिया में टेंपो चालक से लूट
crime news box bharat
Share the post

रांची। कांके, पिठौरिया थाना अंतर्गत केला बागान के समीप से 2 बाइक सवार में अज्ञात 3 अपराधियों ने गैस एंजेंसी स्टॉप (आलम इंडेन ग्रामीण वितरक पिठौरिया) के टेंपो चालक से हथियार के बल पर 47 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। यह घटना बुधवार की शाम की है। आलम इंडेन ग्रामीण वितरक के टेंपो चालक अमित नायक ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि बुधवार की शाम कई घरों में होम डिलीवरी के बाद मैं वापस एंजेसी लौट रहा था। मेरे साथ टेंपो में एजेंसी का साथ सरफराज अंसारी भी था। इसी दौरान केला बगान के पास 2 बाइक में सवार 3 लोगों ने टेंपो रुकवाया आैर कहा कि गैस चाहिए। मैने कहा कि सिलिंडर खत्म हो गया है। सुबह 9 बजे आपको मिल जाएगा। फिर उसने मेरा फोन नंबर लिया। अचानक से उन तीनों में से एक ने हथियार निकालकर मेरा पैसा छिन लिया। हथियार के कारण मैं डर गया आैर कुछ नहीं कर पाया। इसके बाद तीनों आराम से पैसा लेकर निकल गए। पिठोरिया पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Response