रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दिन के 11 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस जाएंगे। ईडी ने जमीन घोटाले में समन भेजकर सीएम को 24 अगस्त को दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। ईडी ने समन के साथ – साथ एक पत्र भी भेजा है, जिसमे ईडी ने मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र में लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है। इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री के ईडी कार्यालय आने को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सुबह से ही पुलिस के जवान एयरपोर्ट स्थित कार्यालय के पास अपनी-अपना ड्यूटी में लग जाएंगे।
14 अगस्त के समन पर क्या बोले थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने ईडी को चिट्ठी लिखकर समन वापस लेने के लिए कहा था। यह भी कहा था कि वे कानूनी सलाह ले रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। सीएम ने ईडी को लिखा था कि आपका इस मामले में भेजा गया समन गैर कानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने ईडी को चिट्ठी लिखकर आगे कहा था कि 14 अगस्त को आपके सामने पेश होने के लिए मुझे जान-बूझकर समन भेजा गया है। आप और आपके राजनीतिक आका इस बात से पूरी तरह परिचित हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है और 14 अगस्त समारोह के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन कई बैठकें पूर्व निर्धारित होती हैं। यह न केवल मेरा बल्कि झारखंड राज्य और यहां के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की योजना का हिस्सा है।