ब्रेकिंग: उग्रवादी संगठन टीपीसी ने सीमालिया चौक में 2 लोगों को गोली मारी
रांची। शहर के रातू इलाके के सीमालिया चौक में शाम 7.30 बजे दहशत फैलाने के इरादे से गोली बारी की गई। इस गोलीबारी में 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कमरूल अंसारी के घर के पास गोलीबारी की गई है। टीपीसी के लोगों ने कमरूल अंसारी को ही गोली मारने आए थे। फायरिंग करने वाले अपराधी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार अपराधी जिसे मारने...