

रांची। हेमंत कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नया-नवेला बंगला आवंटित हो गया है। भवन निर्माण विभाग ने इसको लेकर कार्यालय आदेश निकाल दिया है। सरकार ने मंत्रियों के 11 बंगलों को बनाने में 70 करोड़ रु खर्च किए हैं। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जुड़को द्वारा बनाए गए इन बंगलों में तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। इसमें बच्चों के खेलने की जगह, बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए गए हैं। यहां बने एक बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है, इसमें करीब 8000 वर्ग फीट में भवन बना हुआ है। हर बंगले को 2 हिस्सों में बनाया गया है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बंगला नंबर 1 आवंटित किया है। 2 नंबर बंगले में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, 3 नंबर बंगले में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, 4 नंबर में मंत्री इरफान अंसारी, 5 नंबर में मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 6 नंबर में मंत्री हफीजुल हसन, नंबर 7 में चमरा लिंडा, 8 नंबर में मंत्री दीपक बिरुआ, बंगला नंबर 9 में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बंगला नंबर 10 में मंत्री रामदास सोरेन रहेंगे। वहीं, मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला नंबर 11 आवंटित किया गया है।