+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

पीएम की सुरक्षा में चूक मामला: एसपीजी ने झारखंड पुलिस से रिपोर्ट मांगी | धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे की लापरवाही आई सामने

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली महिला को जेल भेजा गया

पहले ही 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में संज्ञान लिया

रांची। 15 नवंबर 2023 को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुए चूक मामले में एसपीजी ने झारखंड पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में संज्ञान लिया है। इस मामले में धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे की लापरवाही सामने आई है। क्योंकि अमर कुमार पांडे को ही दी गई थी रुट में सुरक्षा की जिम्मेदारी। बता दें कि बुधवार को एक महिला रेडियम रोड के पास पीएम मोदी के काफिले के सामने आ गई थी। महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही महिला संगीता झा को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। लेकिन यह मामला अब पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है। बीजेपी के कई नेता पीएम मोदी के सुरक्षा में चूक मामले में झारखंड सरकार की कड़ी अलोचना कर रहे हैं।

पीएम की गाड़ी के सामने आ गई थी महिला

बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला राजभवन से निकलकर रांची एसएसपी आवास से होकर रेडियम रोड से गुजर रहा था तो इसी दौरान गार्डन फ्रेश नामक प्रतिष्ठान के ठीक सामने प्रधानमंत्री का वाहन पहुंचा तो उसी समय संगीता झा नामक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़कर पीएम की गाड़ी के सामने आ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आननफानन में महिला को पीएम के कारकेड से बाहर निकाला।

पीएम सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई

पीएम के काफिले में महिला के प्रवेश करने के मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। जिन पुलिस वालों पर गाज गिरी है उनमें अबु जफर, आईआरबी 10वीं बटालियन के हवलदार छोटेलाल टुडू और आरक्षी रंजन कुमार शामिल हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच डीएसपी अमर पांडे को दी गई थी। उनकी रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। ड्यूटी में लापरवाही बरसाने की वजह से ही महिला प्रधानमंत्री के के गाड़ी के सामने आ गई थी, जिसके आधार पर तीनों को निलंबित किया गया था।

क्या है मामला

15 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा पुराने जेल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रेडियम रोड से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले में एक महिला घुस आई। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। पीएम का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए। सुरक्षा टीम और पुलिस के द्वारा तुरंत महिला को सड़क से किनारे किया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रोड से निकला।
पति से परेशान थी महिला

रेडियम रोड की रहने वाली महिला संगीता झा अपने पति को लेकर परेशान थी। इसको लेकर वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करने को लेकर दिल्ली भी गई थी। बुधवार को जब संगीता को यह जानकारी मिली कि पीएम रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं, तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई और उनकी गाड़ी के सामने आ गई थी। इस कारण पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाना पड़ा और थोड़ी देर के लिए पीएम का काफिला वहां रूक गया था। महिला को पूछताछ के बाद छोड़ा दिया गया था। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि वह अपने पति से परेशान हैं और उसी को लेकर पीएम से मिलना चाहती थीं। इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद महिला को छोड़ा दिया गया था। लेकिन गुरुवार को फिर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Response