+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
CrimeNews

ब्रेकिंग: आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या

Share the post

रांची। सीपीआई व आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की रातू थाना क्षेत्र में दलादली के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सुभाष मुंडा को कई गोली मारी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। रोड पर आदिवासी समाज के लोग उतकर हत्यारे को गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं। लोग उग्र हो गए हैं, तोड़फोड़ कर रहे। पुलिस को भी निशाना बना रहे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। बता दें कि सुभाष मुंडा मांडर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।

Leave a Response