+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

बड़ी खबर : हेमंत सोरेन ने आसानी से विश्वासमत हासिल किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

पक्ष में 45 और विपक्ष में 0 वोट पड़े

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यानी सोमवार 8 जुलाई 2024 को आसानी से झारखंड विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. पहले से ही सत्ता पक्ष यानी इंडिया गठबंधन के पास बहुमत का मजबूत आंकड़ा था. ऐसे में किसी तरह की कोई परेशानी हेमंत को फ्लोर टेस्ट के दौरान नहीं हुई. अभी विधानसभा में विधायकों की संख्या 77 (मनोनित विधायक सहित) है. बहुमत के लिए हेमंत को 39 विधायकों का समर्थन चाहिए था. इससे पहले कल्पना सोरेन ने लोबिन हेंब्रम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सदन शुरू होने से पहले पोर्टिको में बीजेपी के विधायकों ने हेमंत के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया. विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट पड़े. एनडीए ने सदन से किया वाक आउट किया. वोटिंग में नहीं हुए शामिल. प्रस्ताव के विरोध में शून्य मत, सरयू राय रहे न्यूट्रल.

Leave a Response