+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeLatest Hindi News

डोरंडा गोलीकांड में आजम अहमद । आफताब आलम । बिट्टू व रौशन गिरफ्तार

oplus_262144
Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

रांची। डोरंडा गोलीकांड में पुलिस ने 4 लोगों को अबतक गिरफ्तार कर लिया है। डोरंडा पुलिस ने आजम अहमद, आफताब आलाम, रौशन व बिट्‌टू को गिरफ्तार किया है। आजम अहमद के पास से 2 लाइसेंस हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है एसएसपी के अनुसार चारों को बुधवार शाम में डोरंडा धोबी मोहल्ला में हुए फायरिंग को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब इन चारों से गोलीकांड को लेकर पूछताछ कर रही है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार को डोरंडा में गोलीकांड अभी और लोगों की गिरफ्तारी होगी। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। Ssp ने कहा कि जमीन मामले को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। बता दें कि भीड़ भाड़ वाले जगह में गोली चलने के बाद दहशत का माहौल बन गया था। गोलीकांड के तुरंत बाद हटिया डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचकर हर पहलू की जांच किए। देर रात रांची के सीटी एसपी भी डोरंडा थाना पहुंचकर गोलीकांड की जानकारी लिए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ला में वर्चस्व को लेकर गोली चली थी। जिसमें 9 साल के बच्चे के पैर में गोली लगी थी।

Leave a Response