ATS ने विकास तिवारी का मुख्य गुंडा बंगाल का टप्पू सहित 3 अपराधियों को हथियार के साथ अरेस्ट किया
झारखंड क्राइम लेटेस्ट न्यूज पकड़े गए 3 अपराधी रांची जिला के रांची। झारखंड एटीएस की टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी। एटीएस ने पांडेय गिरोह के 4 अपराधियों को हथियार, पैसा व गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी बरियातू के एक होटल में छापामारी कर किया गया। एटीएस को सूचना मिली थी कि एक नामचीन माइनिंग कंपनी के संचालक को पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के सहयोगी एक व्यक्ति के द्वारा खुद को अनुज तिवारी बताते हुए फोन कर धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया था कि...