रांची। एटीएस टीम को फिर मिली बड़ी सफलता मिली संगठित अपराध के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख रुपयों के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कांके से दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। दोनो अपराधियो के पास से रंगदारी से वसूले गये लगभग 50 लाख रुपया बरामद हुआ है।गिरफ्तार दोनों अपराधियों से एटीएस की टीम कर रही है पूछताछ। अमन श्रीवास्तव वर्तमान में रांची जेल में बंद है व संगठन लगातार वसूली कर रहा है।
add a comment