रांची। हज 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले 20 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय थी, लेकिन अब सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदन के अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 20 24 कर दी है। राज्य हज कमेटी व अन्य संगठनों की मांग पर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2024के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी। आगामी हज यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्रियों का आवेदन 4 दिसंबर से लिया जा रहा है। हज कमिटी आफ इंडिया की वेबसाइट पर या एंड्रॉयड मोबाइल एप हर सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी से पहले जारी किया गया और 31 जनवरी तक वैध होना चाहिए। हज आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन https://hajcommittee.gov.in पर भरे जा सकते हैं। सभी आवेदकों को सुझाव दिया जाता है कि वे हज आवेदन से पूर्व हज गाइडलाइंस-2024 उसमें दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छा से पढ़ लें। इस संबंध में हज कमेटी आफ इंडिया के सीईओ लियाकत अली अकाफी ने सूचना जारी की है।
add a comment