+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
EducationLatest Hindi NewsNews

13 मई से सभी स्कूल खुल जाएंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड में बंद सभी स्कूल नियमित रूप से 13 मई से खुल जाएंगे। इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, विभाग, झारखंड, रांची के आदेश 29 अप्रैल द्वारा राज्य में अत्याधिक गर्मी एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत राज्य में संचालित सभी कोटे के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूल के कक्षा केजी से कक्षा-8 तक की सभी कक्षांए अगले आदेश तक के लिए स्थगित व कक्षा-9 से ऊपर की कक्षांए सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था। अब मौसम में परिवर्तन को देखते हुए झारखंड राज्य में सभी कोटे के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूल में केजी से ऊपर की क्लास 13 मई 2024 के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे।

Leave a Response