29 को मुहर्रम पर्व को लेकर मैच नहीं होगा
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन ( CAA) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में एजी झारखंड ने हारा हुआ मैच ड्रॉ करा लिया। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में बहु बाजार और एजी झारखंड ने 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटे। शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेला। 43वें मिनट में रुपूपीढ़ी के विनय बिनहा ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन सोमरा मुंडा ने 66वें मिनट में गोलकर मैच को ड्रॉ करा दिया। दूसरा मैच प्रकाश क्लब रुपूपीढ़ी और जेएसएसपीएस का मैच बहुत रोमांचक रहा। लेकिन निर्धारित समय तक दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी। इस मैच से पहले पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया। वहीं, बरियातू पहाड़ ग्राउंड में सेरसा रांची ने अपना पहला मैच हारा, उसे आदर्श स्पोर्ट्स एकेडमी ने 2 गोल से हराया। आयुष तिग्गा व अरुण तिग्गा ने गोल मारे। दूसरा मैच चुट्टू व गाड़ी होटवार को गोल रहित पर समाप्त हुआ। 29 जुलाई को मुहर्रम पर्व को लेकर दोनों ग्राउंड में मैच नहीं खेले जाएंगे।