जेएससीए स्टेडियम से मैच देखकर निकल रहे युवक के साथ मारपीट | धुर्वा थाना में मामला दर्ज


रांची। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियय में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मैच खत्म होने के बाद मारपीट व मोबाइल छिनने का मामला धुर्वा थाना में दर्ज कराया गया है। कडरू के जामिया नगर के रहने वाले एनामुल हक ने दिए आवेदन में लिखा कि 21 नवंबर को रात में मैच खत्म होने के बाद मैं घर जाने के लिए स्टेडियम से निकला। मैने देखा की मेरा गाड़ी पंचर है, मैं अपना गाड़ी बनवाने जा रहा था। तभी रोहित मिश्रा, आशिष, अंकित व सौरभ ने लाठी-डंडे से मुझे व मेरे दोस्त को मारने लगे। मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान चारों ने मेरा व मेरा दोस्त का मोबाइल को भी लूट लिए। साथ ही 4800 रूपए भी ले लिया। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।
add a comment