+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

रिसालदार शाह बाबा के मजार में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने चादरपोशी की

Share the post

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा मजार शरीफ, डोरण्डा में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने मंगलवार को चादरपोशी की। उन्होंने झारखंड राज्य के अमन-चैन, सुख शांति, उन्नति और खुशहाली के लिए दुआ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता साहिल हबीब ,अब्दुल हमीद, असीम हसन, राजू गद्दी, शमशेर व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Response