रांची। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 7 आईपीएस अधिकरियों को इधर से उधर किया है। 3 नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा 4 आईपीएस का स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरित हुए अधिकारी 2010, 2011 व 2017 बैच के हैं। इस संबंध में अधिसूचना जा कर दी गई। साथ ही वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय, झारखंड रांची में योगदान देंगे। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को साहेबगंज व एसटीएफ के एसपी को अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है। प्रियदर्शी आलोक को बोकारो, रीष्मा रमेशन को पलामू, दीपक कुमार को गिरिडीह, बिमल कुमार को सरायकेला-खरसावां व पीतांबर सिंह खेरबार को दुमका का एसपी बनाया गया है।
3 नए आईपीएस को भी मिली जिम्मेवारी
गृह विभाग ने 19 जुलाई 2023 को झारखंड पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में नवनियुक्त 3 अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। इसमें स्पेशल ब्रांच के सीनियर डीएसपी दीपक कुमार शर्मा को स्थानांतरित करते हुए गिरिडीह का एसपी बनाया गया है। इसी तरह डॉ विमल कुमार को विशेष शाखा मुख्यमंत्री सुरक्षा से स्थानांतरित करते हुए सरायकेला-खरसावां का एसपी बनाया गया है । वहीं, निरसा के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका का एसपी बनाया गया है।