रांची। झारखंड के धनबाद जिला का गैंगस्टर प्रिंस खान को एक महीने के अंदर सरेंडर करने को कहा गया है। सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की करने की चेतावनी दी गई है। बैंक मोड़ थाना की पुलिस रविवार को ढोल नगाड़े के साथ वासेपुर के कमर मखदूमि रोड स्थित प्रिंस खान के आवास पहुंची। उसके आवास और आसपास के इलाके में पुलिस ने ढोल नगाड़ा बजवाया। नोटिस के साथ ही पुलिस ने इलाकों में लाउड स्पीकर से घोषणा भी की। पुलिस ने उसके आवास के बाहर इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के द्वारा निर्गत इस इश्तेहार में प्रिंस खान को एक महीने के अंदर अदालत में सरेंडर करने का आदेश है। सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की करने की चेतावनी दी गई है। इश्तेहार चिपकाने पहुंची बैंक मोड़ थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांड संख्या 284/ 2021 के तहत प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउर रहमान दोनों को अदालत के समक्ष पेश होना है। अदालत ने 30 दिनों का वक्त दिया है। प्रिंस खान फरार चल रहा है, व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने और बमबाजी कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस लगातार उस पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिस की पहुंच से अब तक वह काफी दूर है।
इंटरपोल ने जारी किया है रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस
धनबाद के वासेपुर के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान पर इंटरपोल द्वारा रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमका रहा है. इसके साथ ही व्यवसायियों के आवास पर बम बाजी कर दहशत फैला रहा है।