+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी बने बृज कुमार । संजय कुमार लाइन हाजिर

Share the post

रांची लेटेस्ट न्यूज

रांची। रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार को बनाया गया। बृज कुमार ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। बृज इससे पहले हिन्दपीढ़ी, कोतवाली व कांके के थाना प्रभारी रह चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अरगोड़ा थाना के अंदर अरगोड़ा इलाके के रहने वाले एमआर विनोद सिन्हा ने थाना के मुंशी पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर जांच कमेटी बनीं। वरीय अधिकारियों के आदेश पर एसएसपी ने संजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में मुंशी पर पहले ही गाज गिर गयी थी।

News Box Bharat latest news

Leave a Response