

रांची। झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया। फाइनल में उसने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। दोनों ही टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। फाइनल मुकाबला पुणे में खेला गया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन का भारी स्कोर खड़ा किया। कप्तान ईशान किशन ने 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कुमार कुशाग्र ने 81 रन की मजबूत पारी खेलकर उनका साथ दिया, जबकि अनुकूल रॉय (40 रन) और रॉबिन मिंज (31 रन) ने अंत में तेज रन बनाए। अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। हरियाणा को जीत के लिए 263 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला। उनकी शुरुआत खराब रही और तीन विकेट जल्दी गिर गए। यशवंत दलाल ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक बनाया, लेकिन पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और वह लक्ष्य से 69 रन पीछे रही। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है और इसे पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया है।





