

रांची। अग्जा हऊ का चचा और हरा धुवां वाले वीडियो से फेमस हुए डोरंडा के अशफाक का निधन हो गया। यानी अपने बोली से सबको हंसाने वाला अशफाक सबको रूला गया। अशफाक यूट्यूब में एक से बढ़कर एक कॉमेडी का वीडियो डालकर लोगों का इंन्जॉय कराता था। मैडलिप्ज और यूट्यूब से काफी नाम कमा चुके थे। अशफाक पैरालिसिस से ग्रस्त था। आच वह अचानक अपने बिस्तर से गिर गया था। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अशफाक जिदंगी हार गया। वो अपने पीछे मां व एक भाई को छोड़ गया। अशफाक के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। अशफाक के निधन से डोरंडा के लोगों में गम का माहौल बन गया। हर कोई उसके अग्जा हऊ का चचा को याद कर रहे।
add a comment