+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeNews

ED ने मंत्री आलमगीर आलम और IAS मनीष रंजन को साथ बैठाकर किया पूछताछ

Share the post

रांची। ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन को लेकर IAS और ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन से ED ने मंगलवार को लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की। मनीष रंजन देर रात ED कार्यालय से निकले। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम और मनीष रंजन को एक साथ बैठाकर ED की टीम ने पूछताछ किया। ED फिर मनीष रंजन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि ED के दूसरे समन पर मंगलवार को मनीष रंजन 11:15 बजे ED ऑफिस पहुंचे थे। इससे पहले ईडी ने 24 मई को समन भेजकर मनीष रंजन को बुलाया था। लेकिन उन्होंने तीन हफ्ते का समय मांगा था। फिर ED ने उन्हें तीन दिन का ही समय दिया था। PMLA कोर्ट में ED ने बताया था कि मंत्री आलमगीर आलम से जुड़ी कई अहम जानकारियां मनीष रंजन के पास है।

Leave a Response