रांची। आज यानी 5 अप्रैल 2024 को रमजान का अलविदा जुमा की नमाज झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे देश में अदा की जाएगी। रमजान के आखिरी जुमा को लेकर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। खासकर रांची मेन रोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। रमजान के महीने में मुसलमान पूरे 29 या 30 दिन तक रोजा रखते हैं यानी करीब चार हफ्ते रोजे की मुद्दत होती है, इन चार हफ्तों में जो आखिरी जुमा होता है, वही अलविदा जुमा कहलाता है। इस बार देशभर में 5 अप्रैल 2024 को अलविदा जुमा मनाया जाएगा। वैसे तो रमजान में हर जुमे की अपनी अहमियत है, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए अलविदा जुमा एक अलग ही महत्तव रखता है।
भारत में अलविदा जुमा को लेकर क्या है परंपरा
भारत में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है और मस्जिदों में भी खास तैयारी की जाती है। रोजेदार नए और अच्छे कपड़े पहनकर और इत्र (खुशबू) लगाकर नमाज के लिए घर से बाहर निकलते हैं और मस्जिदों में इबादत करते हैं। बच्चे हों या बूढ़े सभी लोग इस दिन को खास तरीके से मनाते हैं। इस दिन लोगों में खासा उत्साह होता है और लोग पूरे जोश-व-खरोश के साथ इस नमाज का एहतिमाम करते हैं। बच्चों में इसको लेकर खासा उमंग देखने को मिलती है.