+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

ओडिशा में ट्रेन हादसा: 50 लोगों की मौत, 350 से ज्यादा घायल

मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पलट गईं

Share the post

रांची। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम 7.20 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस हादसे में 50 की मौत हो गई और 350 से ज्यादा यात्री घायल हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसे के बाद इस रूट की 6 ट्रेन रद्द कर दी गई है। जबकि कुछ का रूट बदल दिया गया है। मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। कल सुबह मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जाएंगे। हादसे को लेकर प्रशासन इमर्जेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है।

Leave a Response