+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

IAS बनें झारखंड प्रशासनिक सेवा के 10 अफसर बने

Share the post

रांची! झारखंड प्रशासनिक सेवा से 10 अफसर आईएएस बन गए. झारखंड कैडर के इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल करने की भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दिया है. राज्य सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है. इन अधिकारियों की हाल में यूपीएससी बोर्ड की बैठक में आईएएस बनाने की सहमति दी गई थी. अब इन अधिकारियों की कार्मिक विभाग आईएएस के पद पर पदस्थापित करेगा.

ये बनें IAS

विधान चंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुमार लाल, राजीव रंजन, सुनील कुमार (2), सुनील कुमार (2), विजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रंजीत कुमार लाल, मनोज कुमार रंजन.

Leave a Response